
कल इन इलाकों में बिजली कटौती रहेगी







खुलासा न्यूज, बीकानेर। उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के चलते कल सुबह साढ़े छह बजे से नौ बजे तक बिजली बिजली कटौती रहेगी। जिसमें कल रामदेव कॉलोनी, विनायक नगर कॉलोनी, मंगलनम ग्रीन, रिद्धि-सिद्धि गॉर्डन, अंबे नगर, बसंत विहार, बीकानेर मार्बल, नौलखा मिल, रानी बाजार चौराह, अपेक्स अस्पताल, एएसजी अस्पताल, चौपडा कटला के आसपास के क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।


