Gold Silver

आज बीकानेर में कभी भी हो सकती है बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी

जयपुर। जयपुर में रुक-रुककर बारिश हो रही है। बादल छाए हुए हैं। तापमान में गिरावट से मौसम सुहाना हो गया है। जयपुर के अलावा राजस्थान के 13 से ज्यादा जिलों में आज बरसात होने केआसार हैं।मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी भारत में सक्रिय हुए नए वेदर सिस्टम का असर राजस्थान में भी नजर आएगा। इससे अगले 24 घंटों में राज्य में पानी बरसने की संभावना है।
राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह से ही मौसम बदला है। सुबह-सुबह बादल छाए और फिर बारिश-बूंदाबांदी होने लगी। इस रिमझिम से तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावटआई है।
आज इन जगहों पर बारिश के आसार जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में जयपुर, अलवर, भरतपुर, टोंक, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, सीकर और धौलपुर जिले में मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट है। इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है। दो दिन बाद से मौसम हो जाएगा साफ जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- अगले 48 घंटे तक प्रदेश के कई इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है। 18 अगस्त से एक बार फिर एक सप्ताह के लिए मौसम साफ हो जाएगा क्योंकि बंगाल की खाड़ी में कोई नया लो प्रेशर सिस्टम डेवलप नहीं हो रहा है। इसके साथ ही मानसून की ट्रफ लाइन भी हिमालय की तरफ है। इसकी वजह से हिमाचल, उत्तराखंड जैसे राज्यों में जहां भारी बारिश हो रही है वहीं, राजस्थान समेत मध्य भारत के कई राज्यों में मानसून पहले के मुकाबले कमजोर पड़ गया है।

Join Whatsapp 26