Gold Silver

जुलाई में फुटकर महंगाई बढ़कर 7.44% हुई:यह 15 महीने का हाईएस्ट

नई दिल्ली जुलाई में फुटकर महंगाई बढ़कर 7.44% पर आ गई है। महंगाई का यह 15 महीने का उच्चतम स्तर है। इससे पहले अप्रैल 2022 में महंगाई 7.79% रही थी। खाने-पीने का सामान खासकर सब्जियां महंगी होने के कारण महंगाई बढ़ी है। जून में फुटकर महंगाई 4.81% रही थी। वहीं मई में यह 25 महीने के निचले स्तर 4.25% पर आ गई थी।

कंज्यूमर फूड प्राइस इंडेक्स (CFPI) जुलाई में बढ़कर 11.51% हो गया है। जून में यह 4.49% था जबकि मई में 2.96% था। ये इंडेक्स खाने-पीने के सामान के दामों में बढ़ोतरी और उनमें कमी को दिखाता है। CPI बास्केट में लगभग आधी हिस्सेदारी खाने-पीने की चीजों की होती है। जुलाई में महंगाई RBI के 6% की ऊपरी टॉलरेंस लिमिट के पार निकल गई है।

  • शहरी महंगाई दर बढ़कर 7.20% पर आ गई जो जून में 4.96% थी
  • ग्रामीण महंगाई दर बढ़कर 7.63% पर आ गई जो जून में 4.72% थी
Join Whatsapp 26