
बिजली कटौती का मैसेज नहीं किया, तो गिरेगी सहायक अभियंता पर गाज






महाजन. बिजली कटौती का मैसेज यदि जनता तक नहीं पहुंचा तो अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। डिस्कॉम के एमडी ने एक आदेश जारी कर सुबह तीन घंटे सहायक अभियंता को जनसुनवाई के लिए ऑफिस में रहने के निर्देश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार जोधपुर डिस्कॉम के प्रत्येक सहायक अभियंता को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक ऑफिस में बैठना होगा। इस दौरान उपभोक्तओं की समस्या सुननी होगी और समाधान करना होगा। यदि इस दौरान किसी जरूरी काम से बाहर जाना पड़े तो अपने स्थान पर सहायक राजस्व अधिकारी या कनिष्ठ अभियंता को जिम्मेदारी देनी होगी। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ने सभी 10 जिलों के सहायक अभियंताओं के लिए यह आदेश जारी किए हैं।
जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक प्रमोद टाक की ओर से जारी आदेश में अभियंताओं को निर्देशित किया है कि बिजली उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए कोई कमी न रखें। यदि विद्युत कटौती करनी पड़े तो इसकी पूर्व सूचना सम्बन्धित उपभोक्ताओं को एसएमएस या फिर वाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से देनी होगी।साथ ही विद्युत तंत्र के सुधार, विस्तार के लिए शेड्यूल शटडाउन की जानकारी भी एक दिन पहले देनी होगी।
सुनेंगे समस्या-


