Gold Silver

मारपीट कर गले में पहनी सोने की चैन छीन ले गए, एफआईआर में चार लोग नामजद

बीकानेर। मारपीट कर गले में पहनी सोने की चैन छीन ले जाना व जाती सूचक गालियां निकालने का मामला गजनेर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला गंगानगर व हाल पृथ्वीराज का बैरा निवासी सुभाषचंद्र ने कैलाश पुत्र सहीराम, अनोपाराम पुत्र रामप्रताप, हरिकिसन पुत्र मनफुलराम, शेशकरण पुत्र मनफुलराम के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने 13 अगस्त को उसे जाति सूचक गालियां दी तथा थाप-मुक्कों से मारपीट करते हुए कुशवंत सिंह के गले में पहनी सोने की चैन छीन कर ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26