
बात सब्जियों की : धीरे-धीरे कम हो रहे टमाटर के दाम, लेकिन प्याज के बढ़ते दामों ने बढ़ाई चिंता, जानिए क्या कहते हैं थोक विक्रेता






बीकानेर । मानसून के सीजन में वैसे तो हर बार सब्जियों के दाम बढ़ते है, लेकिन इस बार टमाटर के दाम कुछ इस कदर बढ़े कि घटने के नाम ही नहीं ले रहे, जिसके कारण कई परिवारों ने पिछले दो-तीन महीने से टमाटर खरीद ही नहीं। यानि भोजन की थाली से टमाटर का स्वाद गायब सा हो गया। हालांकि अब धीरे-धीरे दाम घटने शुरू हुए है जो राहत देने वाले है, लेकिन इस बीच ब्याज के बढ़ते दामों ने चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को सब्जी मंड़ी में टमाटरों के दाम १०० रुपए किलो तक आ गए। हलांकि आम आदमी की पहुंच से तो अभी भी टमाटर दूर है। फिर भी बाजारों में आवक बढ़ गई है। आने वाले दिनों में इसके दाम लुढक कर और नीचे आने की उम्मीद जताई जा रही है। बीते दिनों के मुकाबले इसके दाम आधे रह गए है। सब्जी के थोक व्यापारी रघुवीर की माने तो अब नासिक से टमाटर की आवक होने लगी है। वर्ततान में १५ से १६ टन की आवक हो रही है। इतनी ही खपत भी हो रही है। आने वाले दिनों इसके दाम में और गिरावट आएगी। साथ ही आवक भी २५ टन तक पहुंच जाएगी। लेकिन बाजारों में इन दिनों प्याज के दामों में एक बार फिर से उछाल आ रहा है। सब्जी व्यापारियों के अनुसार इन दिनों प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। आज प्याज के दाम खुदारा बाजार में वर्तमान में ३० से ३५ रुपए तक पहुंच गए हैं, जो धीरे-धीरे और बढ़ेंगे। बीतें दिनों २० से २५ रुपए थे। प्याज की आवक फिलहाल ३५ से ४० टन हो रही है। लेकिन महाराष्ट्र में अधिक बारिश के कारण दामों में उछाल आने की संभावना है।


