
युवाओं ने कहा- क्षेत्र के हालत खराब, कोई नहीं ले रहा सुध, पढ़ें खबर






बीकानेर। गंगाशहर कच्ची बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं में आ रही परेशानी के कारण क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। इसी आक्रोश के चलते सोमवार को युवाओं के एक प्रतिनिधिल मंडल ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। युवाओं ने बताया कि गंगाशहर की कच्ची बस्तियों के हालत खराब है। एक भी ऐसी सड़क नहीं जो टूटी-फूटी हुई नहीं है। सभी नालियां चॉक हुई पड़ी है, जिनका गंदा पानी सड़कों पर फैला रहता है। रोड़ लाईटें नहीं होने के कारण प्रत्येक रात को एक्सीडेंट हो रहे हैं, जिनमें लोग चोटिल हो रहे है। इन सभी समस्याओं को लेकर वहां के निवासी काफी परेशान है, जो व्यवस्था को कोस रहे है। युवाओं ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर अनेक बार नगर निगम व स्थानीय पार्षद को अवगत करवा दिया, परंतु कोई समाधान नहीं हो रहा। मजबूरन आज प्रदर्शन करना पड़ा। युवाओं ने बताया कि उनकी मांग है कि कच्ची बस्तियों की सुध ली जाकर सड़कें, नालियों का पुन: निर्माण करवाया जाए। इसके अलावा रोड लाईट की व्यवस्था की जाए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।


