Gold Silver

कांग्रेस पर्यवेक्षक जानेंगे दावेदारों की जमीनी हकीकत, इस तारीख तक देनी होगी रिपोर्ट

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की ओर से 25 सितंबर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर के पहले हफ्ते में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने का बयान देने के बाद अब कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की कवायद तेज हो गई है। एक ओर जहां जिताऊ चेहरों की रायशुमारी के लिए आंतरिक सर्वे चल रहे हैं तो वहीं एआईसीसी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक भी अब दावेदारों की जमीनी हकीकत जानेंगे। सभी 25 पर्यवेक्षकों को 17 अगस्त से अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर रायशुमारी करने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार पर्यवेक्षक जिलों में हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर दावेदारों से मुलाकात करेंगे साथ ही उनसे उनकी जीत के क्या समीकरण रहेंगे उसे पर भी चर्चा करेंगे। इसके अलावा टिकट मांग रहे दावेदारों को लेकर पर्यवेक्षक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से भी फीडबैक लेंगे और जनता के बीच जाकर भी उनकी जमीनी हकीकत जानेंगे। सूत्रों के माने तो दावेदारों की रायशुमारी को लेकर पर्यवेक्षकों को 15 सितंबर तक अपनी रिपोर्ट तैयार करके स्क्रीनिंग कमेटी को सौंपनी है। पर्यवेक्षक तीन-तीन नाम का पैनल तैयार करेंगे और उसे स्क्रीनिंग कमेटी को सौंपेंगे, जिसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी तीन-तीन नामों में से प्रत्याशी का चयन करेगी। गौरतलब है कि 11 अगस्त को कांग्रेस वॉर रूम में मुख्य पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में पर्यवेक्षकों की पहली बैठक हुई थी, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणु गोपाल, मुख्यमंत्री गहलोत, प्रभारी रंधावा ने भी शिरकत की थी। बैठक में पर्यवेक्षकों को 17 अगस्त से अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर रायशुमारी करने के निर्देश दिए गए थे।

Join Whatsapp 26