Gold Silver

विशेष अभियान में बीकानेर की चार थानों की पुलिस ने 24 आरोपियों को किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान एरिया डांमिनेंस के तहत बीकानेर पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को जेल में डालने का काम रही है। पिछले दो दिन से पुलिस इस अभियान के तहत दर्जनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

नयाशहर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार

इस अभियान के तहत नयाशहर पुलिस ने नौ प्रकरणों में वांछित स्थाई वांरटी सहित दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 500 ग्राम भांग जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वालों में मोहनलाल खुडिय़ा, पुरुषोतम पुत्र रामकुमार स्वामी, राजेश कुमार ओझा व विष्णु बागड़वा है।

लूणकरणसर पुलिस ने 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस विशेष अभियान के तहत लूणकरणसर अलग-अलग मामलों में कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं थाना क्षेत्र के चार हिस्ट्रीशीटर व दो अन्य पूछताछ की गई। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में मोनु उर्फ मोहनलाल, संपत पुत्र गोपीराम जाट, मनीष पुत्र हंसराज, गणेशाराम पुत्र रामकरण, राजेश कुमार पुत्र देवीलाल, रामनिवास पुत्र बजरंगलाल, रमेश पुत्र फरसा, पन्नालाल पुत्र गोपीराम, जगदीश पुत्र लिछमण। इसके अलावा क्षेत्र के चार हिस्ट्रीशीटर से पूछताछ की तथा शराब पीकर आवागमन को बाधित करने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ धारा 510 के तहत कार्रवाई की गई।

कोटगेट पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस अभियान के तहत कोटगेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें एक अवैध देशी पिस्टल मय दो मैगजिन व दस जिंदा कारतूस सहित आरोपी हितेश भाटी व आरोपी अनवर अली के कब्जा से अवैध शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

नापासर पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार

एरिया डांमिनेंस अभियान के तहत नापासर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन हिस्ट्रीशीटर सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें तीन हिस्ट्रीशीटर, एक व्यक्ति को शांति भंग के आरोप में, एक को सोशल मीडिया हथियार की पोस्ट डालने पर, एक को जुआ सट्टा खेलते हुए तथा आबकारी अधिनियम में दर्ज प्रकरण में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने वालों मं एचएस जगदीश उर्फ गौरीशंकर, मोडाराम पुत्र तेजाराम, राजूराम पुत्र सांवताराम के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा आसाराम पुत्र प्रभुराम, सोहनलाल पुत्र बद्रीराम, त्रिलोकचंद पुत्र तोलाराम व राकेश पुत्र सुखाराम को गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp 26