
कार व ट्रक अनियंत्रित होकर पलटने से एक.जना घायल






बीकानेर। देर रात हाइवे पर दो सड़क दुर्घटनाएं हुई जिनमें एक कार व एक ट्रक पलट गए और एक जना घायल हो गया। जोधासर स्टैंड के पास बीकानेर की ओर जाते हुए एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और घायल चालक को टोल एंबुलेंस द्वारा श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं एक कार झंझेऊ के पास नीलगाय सामने आ जाने के कारण पलट गई। इसमें सवार दंपति बीकानेर जा रहें थे जिसमें कार तो क्षतिग्रस्त हो गई परंतु दोनों सवार सुरक्षित रहें। सेरूणा पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवे टोल टीम ने दोनों सवारों को एंबुलेंस से सेरूणा पहुंचाया। टीम ने दोनों स्थानों पर क्रेन से रास्ता साफ करवा सुचारू करवाया।


