
बीकानेर संभाग: लाइसेंस के बिना नशा मुक्ति केंद्र चला रहा था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने दबिश देकर 8 साथियों को भी पकड़ा






श्रीगंगानगर। लाइसेंस के बिना नशा मुक्ति केंद्र चला रहे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है। केंद्र पर काम करते 8 लोग भी मिले। सभी हिस्ट्रीशीटर के परिचित है। मामला श्रीगंगानगर के साबू शहर का है। एसएचओ रघुवीर सिंह बीका ने बताया की कस्बे में अवैध रूप से नशा मुक्ति केंद्र का संचालन होने की जानकारी मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी। केंद्र संचालक रोहित उर्फ रिंकू ठाकरे के पास सेंटर चलाने का लाइसेंस नहीं मिलने पर गिरफ्तार किया गया। वह सादुलशहर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके पास केंद्र के संचालन से जुड़े कागज मांगने पर वह कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाया इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से आठ युवकों को भी पकड़ा गया, जिन्हें नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती किया गया था। पुलिस अभी इस मामले में पूछताछ कर रही है।


