
बीकानेर: खाजूवाला को अनूपगढ़ में शामिल करने का विरोध, रैली में पहुंचे सैकड़ो वाहन






बीकानेर. खाजूवाला को अनूपगढ़ में शामिल करने के विरोध में शनिवार को वाहन रैली निकाली गई। वाहनों पर काले झंडे लगाकर विरोध दर्ज करवाया और नारेबाजी की गई। वाहन रैली के बाद युवाओं ने उपखंड कार्यालय के सामने अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया। इसके बाद उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। रैली में करीब 500 वाहन व 5 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर शनिवार को छठे दिन भी खाजूवाला मंडी बंद रही और उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने धरना भी जारी रहा। धरने में किसान, व्यापारी, मजदूर, युवा एवं महिलाएं शामिल हुई। धरने को वक्ताओं ने संबोधित किया। इसके बाद खाजूवाला बाजार में वाहनों की रैली निकाली गई। इस दौरान लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि राज्य सरकार खाजूवाला को जिला बना दे अथवा वापस बीकानेर जिले में शामिल कर दे। अन्यथा आंदोलन उग्र रूप लेगा। इसके बाद युवाओं ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री, राज्यपाल व संभागीय आयुक्त के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को दिया गया। शनिवार को पांच हजार से अधिक लोग उपस्थित रहे।


