
ग्रामीण ओलिंपिक खेलने गए बच्चे का मिला शव, परिजन रिश्तेदारों और दोस्तों के कर रहे थे तलाश






श्रीगंगानगर। ग्रामीण ओलिंपिक खेलने के लिए घर से निकले 12 साल के बच्चे का शव मिला। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को श्रीगंगानगर की गजसिंहपुर इलाके की एफडी नहर में बच्चे का शव मिला है। बच्चे के नहाने के लिए नहर में उतरने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी अनुसार गांव मटीलीराठान निवासी ग्रामीण ओलंपिक में खेलने जाने का कहकर घर से निकला था। जब वह शाम तक नहीं लौटा तो परिवार ने परिचितों और उसके दोस्तों के घर पता किया। पुलिस को एक बच्चे का शव गजसिंहपुर इलाके की एफडी माइनर में मिला। तब आस-पास के इलाकों से लापता हुए बच्चों के परिजनों से जानकारी ली।


