
देशनोक पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एक हार्डकोर अपराधी, दो हिस्ट्रीशीटर सहित 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक कैंपर की जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। विशेष अभियान के तहत देशनोक पुलिस ने कुल ग्यारह आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को कुछ ही घंटों में दबोच लिया। इसके अलावा आम्र्स एक्ट, सक्रिय बदमाश हार्डकोर अपराधी हरिराम उर्फ हरिया को गिरफ्तार किया व बिना नंबरी वाहन कैंपर जब्त की गई। साथ ही सक्रिय हिस्ट्रीशीटर अपराधी सुखराम, घनश्यामदान को भी गिरफ्तार किया। वहीं, लड़ाई झगड़ा कर उत्पाद मचाने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने 10 अगस्त को नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता करने के मामले में जांच करते हुए हनुमानगढ़ के रहने वाले हड़मान पुत्र कालूराम नायक को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस टीम ने अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर तलवार लेकर घूम रहे महावीर बस्ती निवासी नरेश पुत्र रामेश्वरलाल ढोली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सक्रिय बदमाश और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य हरिराम उर्फ हरिया को संभावित ठिकाने पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ राजस्थान व बीकानेर के कई थानों में प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने सक्रिय हिस्ट्रीशीटर बरसिंहसर निवासी सुखराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हरिराम से एक बिना नम्बरी पिकअप गाड़ी को भी जब्त किया है। पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई झगड़ा कर उत्पात मचा रहे ओमदान, रामलाल, प्रेमाराम, श्रवण, मघाराम, मुन्नीराम को पांबद करवाया है।


