
युवक का अपहरण कर पैसे मांगने वालों को पुलिस मेघालय से पकड़ लाई






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बंधक बनाकर फिरौती मांगने के मामले में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, दो अगस्त को रामावतार ब्रहामण ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसके भाई दीनदयाल का रूप नाम के व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है और छोडऩे के एवज में अब पैसों की मांग की जा रही है। जिस पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने लोकेशन निकाली तो पता चला की आरोपियों की लोकेशन मेघालय है। जिस पर पुलिस टीम केा मेघालय भेजा गया। पुलिस टीम ने लोकेशन के आधार पर रक्षीम सीएच मोमीन और त्रिपोलीन एम संगमा को मौके पर दस्तयाब किया और अपहर्त युवक दीनदयाल को छुड़वाया। जिसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए लोकेशन के आधार पर मुख्य आरोपी रूपचंद उर्फ रूप को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।


