
25 हजार का इनामी हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार, फायरिंग मामले में था फरार, गुप्त सूचना पर पकड़ा गया






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार की इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में बीछवाल सीआई महेन्द्रदत्त शर्मा की अगुवाई में की गई। सीआई महेन्द्र दत्त शर्मा ने के अनुसार, दो जुलाई को इन्द्रा कॉलोनी में हुई फायरिंग के मामले में हार्डकोर अपराधी सलमान भुट्टा फरार चल रहा था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। जिसमें साइबर टीम के दीपक यादव की भी अहम भूमिका रही। सलमान भुट्टा के खिलाफ कुल 30 प्रकरण दर्ज है और 25 हजार का इनाम भी घोषित है।


