छठे दिन खाजूवाला का बाजार पूर्णतया बंद, वाहन रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

छठे दिन खाजूवाला का बाजार पूर्णतया बंद, वाहन रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

बीकानेर। शनिवार को छठे दिन खाजूवाला का बाजार पूर्णतया बंद रहा और धरना स्थल पर हजारों की संख्या में उपस्थिति रही। धरना स्थल से जैसे ही अनाउंसमेंट हूया की वाहन रैली निकाली जायेगी, तो पुलिस थाना चौराहा से पैदल, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर, कार, टैक्सी ओर बैलगाड़ी
पर ऐतिहासिक रैली निकाली गई। पुलिस थाना चौराहा से रैली आगे बढ़ती हुई बिजली विभाग, भगत सिंह चौक, सदर बाजार, हॉस्पिटल रोड, ट्रैक्टर मार्केट होते हुए धरना स्थल पहुंची। हजारों की संख्या में लोगों ने जमकर नारेबाजी की और खाजूवाला को जिला बनाओ एक ही मांग रखी। हमारा एक ही नारा खाजूवाला जिला हो हमारा। धरना स्थल पर पहुंचने से पहले युवाओं ने अपने कपड़े उतार कर अर्धनग्न प्रदर्शन करके खाजूवाला को जिला बनाने की मांग रखी। मंच से भूपेंद्र सिंह ने अनाउंसमेंट किया कि आने वाले दिनों में हमारे साथ दंतोर के लोग भी शामिल होंगे क्योंकि सीओ सर्कल खाजूवाला से तोड़ कर लुणकनसर बनाया गया है जो आनंदगढ़ और बल्लर से लगभग 200 किमी दूर है। रविवार को दांतोर से सैकड़ों लोग धरना स्थल पर आयेंगे ऐसा अनाउंसमेंट किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |