
बड़ी खबर: इस दिन से मिलेगा नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, राशन की दुकानों पर बुजुर्ग महिला करेगी ध्वजारोहण






जयपुर। राजस्थान सहित सीकर में 15 अगस्त के मौके पर नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू होने जा रही है। इस बार जिले की सभी 920 दुकानों पर गांव की सबसे बुजुर्ग महिला ध्वजारोहण करेंगी।
जिला रसद अधिकारी सुशील कुमार सैनी ने बताया कि 15 अगस्त से सरकारी उचित मूल्य की सभी 920 दुकानों पर योजना शुरू होगी। नगरीय निकाय में 231 और ग्रामीण इलाके में 689 दुकान शामिल हैं। इस बार सभी दुकानों पर डिजाइन भी सेम रहेगा। इसके लिए विभाग की ओर से प्रति दुकान 5 हजार रुपए का बजट भी आवंटित किया गया है।
कार्ड धारकों को मिलेंगे फूड पैकेट
दरअसल, 15 अगस्त से मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत होने जा रही है। हालांकि यह फूड पैकेट उन हृस्नस््र (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) कार्ड धारकों को ही मिलेंगे,जिन्होंने महंगाई राहत कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। यदि कोई कार्डधारक रजिस्ट्रेशन करवाने से वंचित रह गया है तो वह वर्तमान में चल रहे कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद अगले महीने से फूड पैकेट मिल सकेगा। इस फूड पैकेट में एक किलो चीनी,एक किलो चना दाल,एक किलों नमक,100 ग्राम मिर्ची पाउडर,100 ग्राम धनिया पाउडर,50 ग्राम हल्दी पाउडर,1 लीटर सोयाबीन फूड ऑयल रहेगा।


