Gold Silver

राजस्थान राज्य टेबिल टेनिस संघ के तत्वावधान में सत्र 2023 की पॉंच दिवसीय राज्य रैंकिंग प्रतियोगिता हुआ आयोजन

राजस्थान राज्य टेबिल टेनिस संघ के तत्वावधान में सत्र 2023 की पॉंच दिवसीय राज्य रैंकिंग प्रतियोगिता जो कि अजमेर में नवनिर्मित सद्गुरू स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में खेली जा रही है।लगभग 92 हज़ार रुपये की इनामी राशि वाली प्रतियोगिता में सत्रह ज़िलों व भारतीय खेल प्राधिकरण जयपुर केंद्र के खिलाड़ियों सहित लगभग 260 प्रतियोगी कुल बारह वर्गों में रैंकिंग पॉइंट्स में वृद्धि हेतु अपने रैकेट्स के कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं आज खेले गये सत्रह वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल तक का ही सफ़र तय कर सके बालक वर्ग में जयपुर के अरिंजय कुच्छल और अबीर लीला वहीं बालिका वर्ग में जयपुर की समृद्धि व्यास व कोटा की प्रियांशी शर्मा

बालक वर्ग के फ़ाइनल में
बीकानेर के प्रियांश सिंह भाटी ने कोटा के लक्ष्य तोषनीवाल को 3-0 से हरा कर वहीं बालिका वर्ग जयपुर की समायरा शर्मा ने बीकानेर की अंजली सिंह को 3-0 से हराया

पारितोषिक वितरण सत्गुरू स्कूल की एक्ज़िक्यूटिव्स टी डायरेक्टर श्रीमती ख्याति अरोड़ा व उद्योगपति संजय अग्रवाल व राजस्थान टेबुल टैनिंग संघ के श्री हीरालाल वर्मा व संयुक्त सचिव श्री भवानी सिंह कांदल के मुख्य आतिथ्य में हुआ
कल 19 आयू वर्ग के मुक़ाबले खेले जायेंगे

Join Whatsapp 26