Gold Silver

भाजपा नेता अजय काजला के नेतृत्व में AEN कार्यालय विद्युत विभाग लूणकरणसर में हुआ प्रदर्शन

खुलासा न्यूज़ ।लोकेश बोहरा लूणकरणसर।भाजपा नेता अजय काजला के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन।आज AEN कार्यालय विद्युत विभाग लूणकरणसर में सांकेतिक धरना एवं प्रदर्शन किया जिसमें विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीणों ने भाग लिया ज्ञापन लेने के बाद AEN ने अपने स्तर पर तथा उच्च अधिकारियों को अवगत करवा कर उनका निस्तारण करने का आश्वासन दिया इसके पश्चात एसडीएम कार्यालय लूणकरणसर को फसल बीमा एवं यूरिया डीएपी की किल्लत से अवगत करवाया एसडीएम लूणकरणसर ने समस्याओं का यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया धरने एवं प्रदर्शन में पूर्व सरपंच हीराराम जी गोदारा अमरपुरा सरपंच सही राम जी भादू पवन नई कालू सावंत राम सारण मल्कीसर देवीलाल गोदारा शेखसर फकीरचंद सोखल जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा चंद्र प्रकाश मेघवाल जिला उपाध्यक्ष ऐसी मोर्चा ओमप्रकाश लिंबा मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भंवरलाल बिश्नोई मंडल महामंत्री ओबीसी मोर्चा राजू नायक जिला मंत्री एससी मोर्चा जगदीश प्रजापत हरिराम उपाध्याय मकड़ासर हीराराम सुरनाना भूहाल, विनोद मेघवाल एडवोकेट राकेश गोदारा अमरचंद बिश्नोई मुकेश बिश्नोई बाबूलाल मेघवाल ठाकुर नाथ प्रेमनाथ प्रितपाल सिंह रामदेव सुथार मेघवाल पतराम दास अमरीश गोस्वामी प्रेम सिंह देवकिशन उपाध्याय हरिराम जोशी जयकिशन जगदीश गिरधर ओमप्रकाश उपाध्याय रामनिवास बिश्नोई गोविंद राम प्रजापत आदि सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन एवं लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही l

Join Whatsapp 26