
बंसल के सभी शोरूम पर कपड़ों की सेल पर आकर्षक डिस्काउंट, साडिय़ों का नया कनेक्शन भी उपलब्ध, देखें वीडियो





खुलासा बीकानेर। बीकानेर बंसल ग्रुप द्वारा बंसल के सभी शोरूम पर कपड़ों की सेल पर आकर्षक डिस्काउंट लेकर आया है। जिसमें साड़ी व सलवार-सूट पर 20 प्रतिशत तक छूट दी जा रही। खजांची मार्केट स्थित बंसल साड़ी पर साडिय़ों का एकदम नया कलेक्शन आकर्षक रेंज में उपलब्ध है। साथ ही पंचवटी सर्किल बंसल साड़ी एनएक्स पर भी डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। बंसल साड़ी एनएक्स पर राजपूती सूट का भी कलेक्शन इस बार देखने को मिलेगा। वही, बंसल ड्रेस पर भी गारमेंट्स पर आकर्षक डिस्काउंट दिया जा रहा है। शोरूम संचालक अनिल बंसल ने बताया कि यह सेल हमारे यहां रक्षाबंधन तक रहेगी। सडिय़ों में शिफॉन, जॉर्जेट, सिल्क, फैंसी साडिय़ों का एकदम नया कलेक्शन उपलब्ध है और साथ ही तीज त्योहार को देखते हुए लहरिया की भी विशाल रेंज अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |