Gold Silver

बदमाशों के चाकूबाजी में हुई मौत में परिजनों व प्रशासन के बीच हुआ समझौता

बीकानेर। गुरुवार देर शाम को मूर्ति सर्किल जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में हुई चाकूबाजी में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया था। यश की मौत के सामाचार मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शुक्रवार सुबह परिजन मोर्चरी के आगे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये। धरमें में शहर के गणमान्य लोग व स्थानी लोग धरने में शामिल रहे। परिजनों की मांग की आरोपियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करें। आज सुबह से ही पीबीएम मोर्चरी के आगे परिजन इक_ा हुए और धरने पर बैठ गए अब इस मामले को लेकर प्रशासन और परिजनों के बीच समझौता होने के बाद युवक के शव का पोस्टमार्टम कर युवक का शव परिजनों को सौंपा जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रशासन और परिजनों के बीच हुए समझौते में 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी पर समझौा हुआ।

Join Whatsapp 26