
बीकानेर: कार व ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त







बीकानेर। कार व ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग सहित अन्य मौके पहंचे। जानकारी के अनुसार हाइवे पर खाखी धोरा के पास एक कार व ट्रक में जोरदार टक्कर हुई। दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई व ट्रक भी पलट गया। ट्रक रतनगढ़ की ओर जा रहा था और कार श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रही थी। आमने सामने की टक्कर में ट्रक में आग भी लग गई जिसे बुझाने मौके पर दमकल पहुंच गई है। कार सवार झुझुंनू के खिदासर निवासी नंद कुमार जाट व अमित जाट को अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही की मेडिकल मुआयना के अनुसार दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे है। ट्रक के पलट जाने से हाइवे का रास्ता बंद हो गया है व टोल पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंच गई है व क्रेन से रास्ता खुलवा रही है।


