
बीकानेर: बंद मकान में चोरों ने किया हाथ साफ, नकदी और आभूषण ले उड़े






बीकानेर। शहर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। वाहन चोरी के साथ ही घरों और प्रतिष्ठानों में भी चोर आसानी से अपनी करतूतों को अंजाम दे रहे हैं। गंगाशहर थाने में चोरी का एक मामला दर्ज हुआ है। परिवादी कृष्णानी तलाई, जनता प्याऊ निवासी तुषार आचार्य ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि 8 अगस्त को वो खाटूश्याम गए हुए थे। लेकिन जब वो 9 अगस्त को घर वापस आए तो देखा मकान के ताले टूटे हुए है, अलमारी में से नकदी, सोने की चैन, तीन अंगुठी, चार कानों की बालिया, पाजेब व अन्य सामान कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।


