
अधिवक्ता ने फेसबुक पर सुसाइड नोट लिखा और खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली






अधिवक्ता ने फेसबुक पर सुसाइड नोट लिखा और खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली
उदयपुर। गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र के सेक्टर-14 में अधिवक्ता ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसने अपनी प्रेमिका के घर पर सुसाइड किया। घटना से पहले उसने फेसबुक पर सुसाइड नोट लिखा। सुसाइड के लिए उसने पत्नी और प्रेमिका को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि शिकारवाड़ी निवासी भरत मिश्रा (42) ने सुसाइड कर लिया। उसने गुरुवार शाम करीब 6 बजे प्रेमिका के सेक्टर-14 िस्थत किराए के मकान में देशी कट्टे से कनपटी पर गोली चला दी। गोली सिर के आरपार हुई, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। इससे पहले उसने फेसबुक पर सुसाइड नोट लिखा, जिसमें पत्नी और प्रेमिका को जिम्मेदार ठहराया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। देर रात शव मुर्दाघर पहुंचाया गया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुक्रवार को होगी। फेसबुक पोस्ट में परिवारजनों के फोटो शेयर करते हुए उनके नाम सॉरी लिखा। तीन दोस्तों के नाम लिखकर हालात के जानकार बताते हुए सभी से माफी मांगी। इसके साथ पोस्ट में लिखा कि ‘मैं जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं। इसकी जिम्मेदारी पत्नी और प्रेमिका की है। पत्नी की वजह से दोस्तों और परिचितों में बदनाम हो रहा हूं। मुझे पत्नी का सुख नहीं मिला। मेरी महिला मित्रों से झगड़ा किया, जिससे मुझे शर्मिंदा होना पड़ा। मैं हरकतों से परेशान हो चुका हूं। इस बात को लेकर कई बार झगड़ा हो चुका है। रिलेशन को 21 साल हो गए, लेकिन में पत्नी को नहीं समझा पाया। कई बार तलाक की सोची, लेकिन बूढ़े मां-बाप की इज्जत के मारे बर्दाश्त करता रहा। मैं अपनी ही धुन में रहने लगा। इसी दरमियान जिंदगी में एक लड़की आई, जिसने पत्नी की कमी पूरी की। पिछले माह 9 तारीख को पत्नी प्रेमिका के घर पहुंची और उसे भला बुरा कहने लगी। मैंने पत्नी को मेरे और प्रेमिका के रिश्ते के बारे में बता दिया। इस बात को लेकर हमारे बीच झगड़ा होने लगा। बात इतनी बढ़ गई है कि पत्नी मुझे बदनाम करने की धमकी देती है। प्रेमिका समझदार है, लेकिन पत्नी ने जीना मुश्किल कर रखा है। मां-बाप ने भी कई बार समझाया, लेकिन पत्नी नहीं मानी


