
युवा नेता माचरा ने नोताओं लिया आड़े हाथ, राजनीति पर खुलकर की बात, देखें वीडियो





खुलासा न्यूज, बीकानेर। Talk With BMR के आज के एपिसोड में आरएलपी के नेता विवेक माचरा उपस्थित रहे। माचरा आरएलपी के प्रदेश प्रवक्ता है। डूंगरगढ़ विधान सभा से ताल ठोकने की तैयारी कर रहे है। इंटरव्यू दौरान उन्होंने डूंगरगढ़ के नेताओं को आड़े हाथ लिया। विधायक गिरधारी माहिया को मानेसर गैंग सदस्य का सदस्य घोषित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत को केवल मोखाण व्यवस्था पर हाजिरी देने वाला बताया। विवेक माचरा छात्र जीवन से ही राजनीति में है। वर्तमान में डूंगरगढ़ विधानसभा में कई घटनाओं को लेकर चर्चा में रहे है। पूरा इंटरव्यू देखने के लिए Talk With BMR यू ट्यूब चैनल पर जाएं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |