बीकानेर में कई जगहों पर सीवरेज ने तोड़ी सड़कें, सैकड़ों चैंबर के पास टूट गई सड़कें

बीकानेर में कई जगहों पर सीवरेज ने तोड़ी सड़कें, सैकड़ों चैंबर के पास टूट गई सड़कें

बीकानेर। शहर के कई क्षेत्र ऐसे है जहां पर सीवरेज ओवरफ्लो की वजह से सड़कों में दरारें आ गई है। इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर की 30 प्रतिशत सड़कें सीवर के ओवरफ्लो होने के कारण टूट गई। ये हालात महीने भर से हैं। नगर निगम ने ठेकेदार को उपकृत करते हुए उसके टेंडर का एक्सटेंशन दे दिया। पीएचईडी अभियंता भी नगर निगम को रोज पत्र लिखते हैं कि सीवरेज के कारण घरों में गंदा पानी जा रहा है। मंगलवार को ही पीएचईडी की जेईएन ने पत्र लिखा घरों में गंदा पानी आ रहा है। लोग गंदा पानी पीकर बीमार हो रहे हैं इसे सही कराएं। पुरानी गिन्नाणी हो या हनुमानहत्था, शार्दूल कॉलोनी या शार्दूल गंज या शहर का कोई हिस्सा। ऐसा कोई वार्ड नहीं जहां सीवरेज ओवरफ्लो ना हो। नगर निगम सीवरेज को दुरुस्त नहीं करा पा रहा। सीवरेज ने पूरे शहर को अस्तव्यस्त कर दिया। ओवरफ्लो से शहर के ऐसे एक दो 10 या 20 नहीं सैकड़ों चैंबरों के पास सड़कें टूट गई। सीवरेज के अंदर जाकर सिल्ट को बाहर निकलने का काम ग्रेप वकेट करता है। ठेकेदार को एक्सटेंशन दिया तो उसमें ग्रेप वकेट वाहन भी शामिल है। जबकि ये वाहन पब्लिक पार्क के सीवरेज सेंटर से आज तक एक बार भी बाहर नहीं निकला शहर गंदा पानी पी रहा मगर ठेकेदार को सीवरेज दुरुस्त करने के लिए पाबंद नहीं किया जा रहा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |