Gold Silver

हत्या के प्रयास के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, प्लॉट के विवाद को लेकर हुआ था विवाद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। हत्या के प्रयास के मामले में नाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्लॉट के विवाद को लेकर आरोपियों ने परिवादी पक्ष के साथ जान से मारने की नीयत से मारपीट की थी। जिसमें अब पुलिस ने मघादास, सुरेशदास व जुगलदास को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 12 जुलाई को प्रकाश स्वामी पुत्र मघादास स्वामी निवासी जयमलसर ने मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बताया था कि 11 जुलाई की शाम करीब सात बजे बिशनदास, राजुदास, मघादास, जुगल, सुरेश ने हमारे प्लॉट से तारबंदी व पट्टियां तोड़कर ले गये। उसके बाद खुद की तारबंदी व पट्टिया लगा दी। उसके बाद गांव के व्यक्ति बाड़े की पंचायती कर रहे थे। इसी दौरान विशनदास, राजुदास, सुरेश दास, जुगलदास, मघादास उग्र हो गये थे। इनके हाथ में लोहे के सरिये व लाठी थे। इन्होंने एकराय होकर नंदुदास, मघादास, बिशनदास, प्रकाश स्वामी के साथ मारपीट की। जिसमें बिशनदास के सीर में चोट आई तथा नंदुदास के हाथ व पांव पर लाठियों तथा सरियों से वार किया जिससे पांव टूट गए। हम सभी बचाव करने के लिए दौड़े तो रास्ता रोककर आरोपियों हमारे साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पीडि़तों के गहरी चोट होने के कारण हत्या के प्रयास की धारा जोड़ते हुए आरोपी सुरेशदास, मघादास व जुगलदास को गिरफ्तार किया।

Join Whatsapp 26