Gold Silver

युवक ने छात्रा को अपने साथ जाने का दबाब बनाकर किया परेशान, छात्रा ने लगाई फांसी

हनुमानगढ़। रावतसर पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी युवक अजय सिंह (21) पुत्र दलीप सिंह राजपूत पर छात्रा से छेड़छाड़ करने, उसके साथ चलने का दबाब बनाने का आरोप है। आरोपी छात्रा को उसकी फोटो होने का कहकर धमकाता था। इसी बात से परेशान होकर छात्रा ने सुसाइड कर लिया था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया।
रावतसर थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि छात्रा के पिता ने रावतसर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया था कि मेरी पुत्री को आरोपी अजय सिंह काफी समय से परेशान कर रहा था। स्कूल आते-जाते वक्त रास्ते में छेड़छाड़ करता था और कहता था कि मुझसे शादी कर लो और मेरे साथ भाग चलो और मेरी पुत्री को उसकी फोटो होने की भी धमकी देता। मेरी पुत्री ने मुझे बताया कि आरोपी हमारे घर पर दूध देने आता था और कहता कि मेरे पास तेरी फोटो है, जिससे मेरी पुत्री परेशान रहने लगी और पूछने पर बताया कि अजय सिंह मुझे ब्लैकमेल कर रहा है और मुझे डरा धमका कर अपने साथ ले जा सकता है, जिससे आपकी व मेरी बदनामी कर सकती है।
1 अगस्त को रात में मेरी पुत्री ने खाना नहीं खाया और पूछने पर रोने लगी और बताया कि अजय सिंह मुझे मिला और फिर कहा कि मेरे साथ चलो वरना तुम्हारे परिवार की बदनामी कर दूंगा। प्रार्थी ने अपनी बदनामी के डर से पुलिस को सूचना नहीं दी। बुधवार सुबह 9:30 बजे बाजार से जब मैं घर आया तो मेरी पत्नी ने बताया कि बेटी रो रही है और बड़ी मुश्किल से उसे नहाने के लिए बाथरूम भेजा, लेकिन काफी समय से बाथरूम से बाहर नहीं आई तो मेरी पत्नी ने बाथरूम के दरवाजे को धक्का देकर खोला तो देखा कि मेरी पुत्री अपने दुपट्टे का फंदा गले में डाल कर रोशनदान के सरिये से लटकी हुई थी। बाद में बेटी को राजकीय चिकित्सालय लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अब मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Join Whatsapp 26