Gold Silver

बीकानेर: जारी रहेगा मानसून पर ब्रेक, ट्रफ लाइन हुई शिफ्ट… जानें फिर कब से बरसेंगे मेघ

बीकानेर। प्रदेश में 3-4 दिन से चल रहा मानसून पर ब्रेक अभी और जारी रहेगा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन औसत से उत्तर की ओर (हिमालय की ओर) शिफ्ट हो चुकी है। जिसके कारण मानसून कमजोर हुआ है। अब अगले एक सप्ताह तक मानसून पर ब्रेक जारी रहेगा। अगले 3-4 दिन ज्यादातर जिलों में अपेक्षाकृत तेज दक्षिण-पश्चिमी हवा 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे चलेंगी। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ स्थान पर 10 और 11 अगस्त को हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा शेष भागों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 17 अगस्त से बारिश का अगला चरण शुरू होने की संभावना है। इसके पहले भरतपुर, उदयपुर और शेखावाटी के कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश हो सकती है। दक्षिण पश्चिमी मानसून की ट्रफ लाइन औसत लाइन से उत्तर की ओर यानी हिमालय में चली गई है। मानसून की स्थितियां राजस्थान में कमजोर हो गई है।

Join Whatsapp 26