
राजस्थान में चुनाव पर इस समय लगेगी आचार संहिता







विधानसभा चुनावों में अब पांच महीने से भी कम समय बचा है। 4 से 15 अक्टूबर के बीच विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा हो सकती है। चुनावों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लग जाएगी। इस संबंध में लगातार देश के चुनाव आयोग और प्रदेश के निर्वाचन विभाग के बीच मीटिंग हो रही हैं। सोमवार को भी एक मीटिंग हुई।
आचार संहिता से पहले 21 अगस्त से 4 अक्टूबर के बीच मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। 4 अक्टूबर तक अंतिम रूप से मतदाता सूचियां जारी की जाएंगी।
चुनाव आयोग स्पेशल समरी रिविजन ऑफ वोटर्स लिस्ट (एसएसआर) के लिए 4 अक्टूबर की तारीख तय कर चुका है। पिछले विधानसभा चुनावों (2018) में एसएसआर की तारीख 27 सितंबर थी और चुनाव आचार संहिता ठीक 9 दिन बाद 6 अक्टूबर 2018 को लागू हुई थी।
इस बार यह तारीख 4 अक्टूबर तय की गई है। ऐसे में एक्सपट्?र्स का कहना है कि 15 अक्टूबर तक आचार संहिता लागू हो जाएगी। आयोग इस दौरान की 3-4 तारीखों पर भी विचार कर चुका है, जिनमें से कोई एक तारीख अंतिम रूप से तय कर ली जाएगी।


