
खो-खो व रस्साकस्सी गेम में माधोगढ़ की टीम विजेता रही






खुलासा न्यूज बीकानेर। कोलायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीठनोक मे चल रहे राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल में खो-खो का फाईनल मुकाबला माधोगंढ सीनियर व माधोगंढ जूनियर का हुआ। जिसमें माधोगंढ सीनयर विजय हुई व रस्सा कसी खेल का फाईनल मुकाबला बीठनोक व माधोगंढ का हुआ। जिसमें माधोगंढ टीम विजय हुई। यह टीम अब कोलायत ब्लॉक पर अपना दमखम दिखाएगी। जिसमें प्रधानाचार्य जमुना देवी पडि़हार, पी टी आई संतोष कुमार नायक,सरपंच प्रतिनिधि आसु सिंह जी, मदन सिंह जी सरपंच प्रतिनिधित्व,कालूबन गोस्वामी, नरेंद्र सिंह भाटी, महादेव, सीता राम कुमार, व विद्यालय समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


