Gold Silver

आखिर जेल क्यों पहुंचे जिला कलेक्टर?

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को बीछवाल स्थित केन्द्रीय कारागृह का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने कारागृह में बने बैरक, अस्पताल, रसोईघर, लाईब्रेरी, मनोरजंन कक्ष व सुरक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बंदियों को दिया जाने वाला भोजन गुणवत्तापूर्ण हो। कारागृह में साफ-सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान कलाल ने बंदियों की समस्याएं सुनी तथा इनके नियमानुसार समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधीक्षक आर. अनन्तेश्वरन्, कारापाल राजेश योगी, रामनिवास बड़बडिय़ा, उप कारापाल विनोद कुमार, दलिप कुमार, दिलावर खान, माया कुमारी व कारागृह स्टाफ मौजूद रहा।

Join Whatsapp 26