पूरे परिवार ने नहर में लगा दी छलांग, नौ माह पहले हुई थी शादी

पूरे परिवार ने नहर में लगा दी छलांग, नौ माह पहले हुई थी शादी

बीकानेर। नौ माह पहले माता-पिता ने अपनी बेटी को बड़े अरमां के साथ हंसी खुशी से ससुराल विदा किया था। उसी ससुराल वालों ने नौ माह बाद ही उनकी बेटी को घर से निकाल दिया।इससे पूरा परिवार इतना हताश हुआ कि परिवार के सभी सदस्यों ने आत्महत्या करने के लिए नहर में छलांग लगा दी। गनीमत रही इसी दौरान लोगों ने उन्हें देख लिया और सभी को सुरक्षित बाहरनिकाल लिया। मामला श्रीरामसर के लेघाबाड़ी के मनीष तंवर के परिवार का है। उसने 04 नवम्बर को अपनी बेटी अनुष्का की शादी किसमीदेसर में रहने वाले युवक से की थी। शादी में दहेज भीनहीं लिया। किंतु कुछ दिनों बाद ही उसे तंग व परेशान करने लगे और अनुष्का को ससुराल से निकाल दिया। अभी दो महीने पहले अनुष्का ससुराल से पीहर आ गई। इससे हताश हुए परिवार ने कोडमदेसर से पहले नहर में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि इसको लेकर उन्होंने पुलिस थाने में परिवाद भी दिया था। किंतु पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |