जान से मारने की नीयत से फायर किया, मिस हुआ फायर तो बची जान

जान से मारने की नीयत से फायर किया, मिस हुआ फायर तो बची जान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। हत्या करने का प्रयास का मामला सामने आया है। मामला नापासर थाना क्षेत्र है। इस संबंध में खारड़ा निवासी श्रवणलाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी रिपोर्ट में बताया कि 28 जुलाई 2023 को वह ट्रैक्टर चालक देवीलाल व अपने पुत्र मोहित के साथ अपने खेत का बिजान करने गया था। खेत का काश्त शुरू करने के करीब एक घंटे बाद खेत के रास्ते व सिंव पर आरोपी रामस्वरुप, रामकुमार, सत्यनारायण, राधादेवी, दुर्गादेवी, मंजूदेवी आ गये। इनके हाथों में कुल्हाड़ी, जेई, चोसंगी, लाठी व पिस्तौल सहित घातक हथियार थे। आरोप है कि रामस्वरुप के हाथ में एक सिल्वर कलर की पिस्तौल था जो रामस्वरुप ने परिवार के ऊपर तानकर पिस्तौल के ट्रिगर को तीन बार परिवादी की हत्या करने की नीयत से दबाया, लेकिन फायर मिस हो गया। जिससे परिवादी की जान बच गर्ई। तभी रामस्वरुप ने तुरंत उक्त पिस्तौल की नाल खोलकर दुसरा कारतूस डाला और धमकी दी कि यह खेत छोड़ दो व उनके नाम करवा दो, नहीं तो अभी गोली मारकर हत्या कर दूंगा। इतने में मोहित व देवीलाल ट्रैक्टर से उतरकर भागकर आये। उन्हें देखकर रामस्वरुप पिस्तौल को हवा में लहराते लगा और लोगों को देखकर वहां से भाग गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |