
बीकानेर में 43 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एरिया डांमिनेंस अभियान के तहत हुई कार्रवाई






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने एरिया डांमिनेंस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें नापासर पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें दो आबकारी अधिनियम में, तीन लोगों को शांतिभंग के आरोप में तथा एक वारंटी को गिरफ्तार किया तथा पुलिस थाना नयाशहर में एससी/एसटी के प्रकरण में वांछित आरोपी को दस्तयाब किया।
इसी तरह, इस अभियान के तहत कोटगेट पुलिस ने कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही एक विधि से संघर्षत किशोर को निरुद्ध किया।
वहीं बज्जू पुलिस ने एक स्थाई वारंटी बलवीर सिंह उर्फ बलवंत सिंह को गिरफ्तार किया। वहीं, नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच पुलिस टीमों द्वारा तीस स्थानों पर एक साथ रेड कर 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गाडिय़ों व मोटरसाईकिलों को जब्त किया।


