Gold Silver

मास्टर बच्ची फुटबॉल क्लब द्वारा टीफणीया गोठ का आयोजन

मास्टर बच्ची फुटबॉल क्लब द्वारा टीफणीया गोठ का आयोजन

खुलासा न्यूज़ बीकानेर | आज स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में मास्टर बच्ची फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों द्वारा टीफणीया गोठ का आयोजन रखा गया । क्लब के सीनियर खिलाड़ी आशीष किराडू ने बताया की खिलाड़ियों में, बच्चों में आपसी भाईचारा बढ़, उनमें तालमेल बढ़े इसलिए यह आयोजन रखा गया है । क्लब के कोच देवेंद्र पुरोहित ने बताया की मास्टर बच्ची फुटबॉल क्लब समय-समय पर अपने खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग आयोजन रखती आई है। जितेंद्र ने बताया कि क्लब पिछले 35 वर्षों से निरंतर फुटबॉल एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग लेती आई है एवं खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करती आई है ।

Join Whatsapp 26