Gold Silver

इंदिरा गांधी नहर में मिलने लापता दो युवकों के शव, नहर किनारे मिली थी बाइक

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शनिवार शाम को लापता हुए दो दोस्तों के शव मिलने की खबर सामने आयी है। ये शव इंदिरा गांधी नहर की अनूपगढ़ की शाखा में मिले है। दरअसल, एसडीआरएफ की घंटों मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव मिले है। दोनों दोस्त कल शाम को लापता हो गए थे। जिनकी बाइक घड़साना से लगभग सात किलोमीटर दूर 21 एएस गांव के पास लावारिस हालात में मिली। बाइक के पास में कुछ फटे हुए नोट और मि_ू राम की जुराब पड़ी थी। उसके बाद नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम ने करीब 16 घंटे की तलाश के बाद पहला शव निकाला। वहीं, दूसरा शव 18 घंटे बाद मिला। घड़साना पुलिस ने दोनों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये गए है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक घड़साना के 9 जीड़ी ए निवासी मि_ू राम लूना और 2 जीडी बी निवासी चुन्नी लाल थे।

Join Whatsapp 26