भाजपा दिग्गज नेता पहुंचे पीबीएम, परिवारजनों को ढांढस बंधाया

भाजपा दिग्गज नेता पहुंचे पीबीएम, परिवारजनों को ढांढस बंधाया

खुलासा न्यूज बीकानेर। नोखा कस्बे के भामटसर के पास कार ट्रक दुर्घटना में श्रीगंगानगर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जिला परिषद सदस्य विनोद बिश्नोई निवासी रायसिंहनगर एवं रायसिंहनगर नगरपालिका अध्यक्ष हरीश ढाबी का आज सुबह सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। इसी को लेकर भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ नोखा विधायक बिहारीलाल, विश्नोई अनोपगढ विधायक संतोष बावरी, रायसिंहनगर विधायक बलवीर लुथरा, खाजूवाला पुर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल, सवाई सिंह तंवर ,महेश मुण्ड सहित भाजपा कार्यकर्ता मोर्चरी पहुंचे और परिवारजनों को ढांढस बंधाया । पोस्टमार्टम के बाद शव को रायसिंहनगर रवाना करवाया एव एक गम्भीर घायल से ट्रोमा सेन्टर में मिले और डाक्टरों से उनके इलाज के बारे में जानकारी ली। जिला समन्वयक बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने व परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |