Gold Silver

एमजीएसयू को मिला नया कुलपति, राज्यपाल ने किए आदेश

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के तीन विश्वविद्यालयों में नए कुलपति की नियुक्ति के आदेश जारी किए है। जिसमें महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के अलावा सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय उदयपुर, गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा के कुलपति नियुक्ति के आदेश भी जारी किए गए हैं। राज्यपाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार लखनऊ विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनोज दीक्षित को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर का, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय), लखनऊ की प्रोफेसर एवं डीन होम साइंस विभाग डॉ. सुनीता मिश्रा को मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय उदयपुर का, तथा जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के वाणिज्य एवं व्यवसाय अध्ययन शाला के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर केशव सिंह ठाकुर को गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा का कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्यपाल ने इनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने की तिथि से 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक इनमें से जो भी पहले के लिए की है।

Join Whatsapp 26