रितु चौधरी बीकानेर संभाग में विधानसभा की मीडिया कॉर्डिनेटर

रितु चौधरी बीकानेर संभाग में विधानसभा की मीडिया कॉर्डिनेटर

बीकानेर। कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए छह मीडिया कॉर्डिनेटर नियुक्त किए हैं। इनमें बीकानेर संभाग का जिम्मा प्रवक्ता एवं दिल्ली की तेज-तर्रार कांग्रेस नेता रितु चौधरी को दिया गया है। पार्टी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए जिन छह नेताओं को मीडिया कॉर्डिनेटर की जिम्मेवारी सौंपी हैं उन्हीं में से एक रितु चौधरी है। इनके अलावा आलोक शर्मा को उदयपुर, अंशुल अवजित को कोटा, डा.चयनिका उनियाल को जोधपुर, भूपेश यादव को भरतपुर और सैफ अल नकवी को अजमेर की जिम्मेदारी दी गई है। मीडिया और सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहने वाली रितु चौधरी ने इस जिम्मेदारी के लिए एआईसीसी के मीडिया एंड पब्लिसिटी चेयरमैन पवन खेड़ा एवं जयराम रमेश का आभार जताया है। कहा है, राजस्थान की गहलोत सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। इस चुनाव में अपना श्रेष्ठ योगदान देने का प्रयास करूंगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |