इस पुल का ट्रैफिक एक सप्ताह और डायवर्ट रहेगा, भारी वाहनों से लोग परेशान

इस पुल का ट्रैफिक एक सप्ताह और डायवर्ट रहेगा, भारी वाहनों से लोग परेशान

बीकानेर। रानी बाजार पुल का ट्रैफिक अभी एक सप्ताह तक और डायवर्ट रहेगा। सूरज टॉकीज रोड नाले का काम पूरा हो चुका है, लेकिन तराई के के बाद ही मार्ग खोला जाएगा।
रानी बाजार में सूरज टॉकीज रोड पर नगर निगम का नाला टूट गया था। उसकी मरम्मत के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया था। हालांकि यह ट्रैफिक दस दिन के लिए ही डायवर्ट किया गया था, लेकिन अब पंद्रह दिन बीत चुके हैं। उस मार्ग के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को इससे आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। ट्रैफिक टॉकीज के पीछे डायवर्ट करने से उस रास्ते पर दिन और रात वाहनों की आवाजाही रहती है, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। भारी वाहनों के दबाव से पेयजल सप्लाई की लाइनें टूट रहीं है। सडक़ों पर गड्ढे हो गए हैं, जिससे दुपहिया और तिपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
मार्ग डायवर्ट होने से पुल से आने वाले लोगों को अब रानी बाजार के अंदर से घूमकर जाना पड़ रहा है, जहां घनी आबादी और संकरी गलियां हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मार्ग जल्दी खोला जाए, जिससे परेशानी खत्म हो। उधर नगर निगम के एक्सईएन राजीव गुप्ता का कहना है कि नाला तैयार हो गया है, लेकिन आरसीसी की तराई चल रही है। यदि अभी ट्रैफिक खोला तो नाला फिर से टूट जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |