महिला का पर्स चोरी,चेन खींची और ट्रेन रुकवाकर भाग गए दो बदमाश

महिला का पर्स चोरी,चेन खींची और ट्रेन रुकवाकर भाग गए दो बदमाश

बीकानेर। बीकानेर से बिलासपुर जाने वाली गाड़ी में एक यात्री का कीमती सामान व नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है। भिलाई के व्यवसायी कमल भोजक ने जानकारी दी की गत रात्रि बीकानेर से बिलासपुर जाने वाली गाड़ी में उन्होंने बीकानेर से अपनी यात्रा शुरू की है। रात्रि में कुचामन स्टेशन से जयपुर स्टेशन के बीच में किसी ने उनके सामान से एक लेडिज हैण्डबैग गायब कर दिया। हैण्डबैग में एक वनप्लस 10 आर मोबाइल, दो सोने की चैन, एक मंगलसूत्र, एक लेडिज अंगुठी व एक पन्ना लगी हुई अंगूठी और लगभग 70 हजार रूपये नगद
भोजक ने बताया की जयपुर स्टेशन पहुंचने पर सामान गायब होने के बारे में पता लगा जिस पर कोच में उपस्थित आरपीएफ जवान को इसकी सूचना दी गई भोजक का कहना है कि अगर कोच में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाये तो चोर का पता लग सकता है। यात्री कमल भोजक द्वारा रेलमंत्री को भी इस सम्बन्ध में टवीट किया जाकर कार्यवाही करने अनुरोध किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |