Gold Silver

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ लूनकरनसर में हुआ आगाज

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज

लूणकरणसर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा व देश उपाध्यक्ष वीरेंद्र बेनीवाल ने किया ओलंपिक खेलों का उद्घाटन। खुलासा न्यूज लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा यहां राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल की ओर से विकास कार्यों को लेकर करवाई गई पहल की भी सराहना की।

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का उद्घाटन करने के बाद मुख्य अतिथि गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा इस प्रकार की प्रतियोगिताओ के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा। केन्द्र सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार आमजन के हितों के लिए कर रही हैं।

इस मौके पर पूर्व मंत्री व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि तत्कालीन भाजपा सरकार के समय इस क्षेत्र के 56 गांव अवाप्ति करने के प्रस्ताव व अकाल राहत तक के कार्य रोक दिए गये थे।यूपीए चेयर पर्सनसोनिया गांधी से मिलकर अवगत करवाने पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों की पीड़ा को समझा और 56 गांवों के लोगों को उजड़ने से बचाया, ये है कांग्रेस की सोच और विचार धारा।

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोह में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पीठ के अध्यक्ष मदन गोपाल मेघवाल, देहात कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिशनाराम सियाग उरमूल डेयरी चेयरमैन नोपाराम जाखड़ बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदराम गोदारा, पूर्व प्रधान श्योदानाराम नायक लूणकरणसर सरपंच गणेशाराम मेघवाल उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा, विकास अधिकारी शीला देवी, नायब तहसीलदार ममता सहित अधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26