शिक्षक द्वारा सुसाइड करने के मामले में दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार

शिक्षक द्वारा सुसाइड करने के मामले में दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार

बीकानेर। शिक्षक का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने और सदमे में शिक्षक द्वारा सुसाइड़ करने के मामले में छत्तरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते तीन आरेापियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, घड़साना निवासी शिक्षक बिना बताए घर से निकल गया था और नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान शिक्षक ने सुसाइड़ नोट लिखा। जिसमें बताया गया था कि एक महिला शिक्षक, उसकी बहन ओर जीजा द्वारा उसका वीडियो बना लिया गया है। जिसके एवज में आरोपी उससे दस लाख की मांग कर रहे है। पैसे नहीं होने के चलते और बदनामी की डर से शिक्षक ने सुसाइड कर लिया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आज पुलिस ने जांच के दौरान थानाधिकारी हंसराज लूणा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए अर्जुनसर निवासी मालमसिंह पुत्र जीवराजसिंह, लालगढ़ जाटान की रहने वाली सुखप्रित कौर पत्नी जसवीर सिंह और रावाला की रहने वाली चरणजीत कौर उर्फ चन्नु पत्नी दिबागसिंह को गिरफ्तार किया है। जिससे हनीट्रेप के मामले को लेकर पुछताछ जारी है ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |