Gold Silver

मेडिकल कॉलेज के घनान्शु पूनिया एवं उमा चौधरी ने किया आईसीएमआर का शॉर्ट टर्म स्टूडेंटशिप कोर्स

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस फाइनल ईयर के विद्यार्थी घनान्शु पूनिया एवं ऊमा चौधरी ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित होने वाले शॉर्ट टर्म स्टूडेंटशिप कोर्स को पूर्ण किया है, इस कोर्स में प्रवेश के लिए प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने स्वीकृती प्रदान की थी इस कोर्स का उद्देश्य अनुसंधान में रूचि रखने वाले एमबीबीएस/बीडीएस विद्यार्थियों का प्रोत्साहित ओर समर्थन करना होता है, कोर्स की अल्प अवधि के दौरान चयनित विद्यार्थी अपने वरिष्ठ प्रोफेसर्स के साथ जुडक़र वर्तमान में चल रहे रिसर्च प्रोजेक्ट्स एवं आधुनिक तकनीकों से अवगत होते है जिससे विद्यार्थियों को भविष्य में अनुसंधान को अपने करियर के रूप में अपनाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करता है। उल्लेखनीय है कि घनान्शु पूनिया ने माइक्रोबायलॉजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. तरूणा स्वामी के निर्देशन में अपना रिसर्च पूर्ण किया इस दौरान पूनिया ने हैपेटाइटिस बी और सी विषय पर अध्ययन किया। उमा चौधरी ने शरीर रचना विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गरिमा खत्री के निर्देशन में अपना रिर्सच पूर्ण किया, इस दौरान चौधरी ने गेस्ट्रोलॉजी विषय पर अध्ययन किया। इस दौरान दोनों विद्यर्थियों को आईसीएमआर की तरफ से 25000 रूपये प्रतिमाह स्टाईपैण्ड दिया गया, कोर्स की कुल अवधि दो माह की रही ।

Join Whatsapp 26