
शहर में सूदखोरो का बोलबाला, तीन लाख का ब्याज लाखों रुपये कर डाले






बीकानेर।। पिछले काफी दिनों से देखा गया है कि शहर में सूदखारों का बोलबाला हो गया है आये दिन सूदखार मोटे ब्याज पर रुपये देकर बाद मे परेशान करने के मामले सामने आ रहे है। कई बार तो ऐसा भी हुआ कि सूदखोर ब्याज के लिए लोगों के घरों में हथियार सहित पहुंच जाते है। कई बार ऐसी घटनाएं में राजनीतिक दखल होने के बाद पुलिस तक नहीं पहुंच पाती है। ऐसा ही एक मामला और सामने आया है।बीकानेर के गंगाशहर निवासी राम प्रकाश सोनी ने एक रिपोर्ट में बताया है कि उसने गंगा शहर के ही चोपड़ा गली के रहने वाले अश्वनी अंचलिया पुत्र लाभचंद से 2016 में 3 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। इसके बाद आरोपी ने उसे डरा धमका कर उससे 50 लाख रुपए वसूल कर लिए। अब आंचलिया उससे 30 लाख रुपये की और डिमांड कर रहा है ।लगातार उसे डरा और धमका भी रहा है। परिवादी ने बताया कि उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी है। फिलहाल पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है । मामले की जांच गंगा शहर थाना अधिकारी कर रहे हैं।


