Gold Silver

डिस्कॉम का कार्यालय सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार

खुलासा न्यूज बीकानेर। चूरू एसीबी की टीम ने शुक्रवार दोपहर जोधपुर डिस्कॉम ग्रामीण कार्यालय के सहायक प्रथम को डिमांड नोटिस निकालने की एवज में 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे गिरफ्तार किया है। एसीबी की कार्रवाई के बाद डिस्कॉम कार्यालय के बाहर कर्मचारियों की भीड़ लग गई। एसीबी के डीएसपी शब्बीर खान ने बताया कि 19 जुलाई को घंटेल निवासी व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत दी कि उसको घरेलू बिजली कनेक्शन करवाना था, जिसका डिमांड नोटिस निकालने की एवज में जोधपुर डिस्कॉम ग्रामीण कार्यालय के सहायक प्रथम घंटेल निवासी देवेन्द्र सिंह 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। टीम ने शिकायत दर्ज कर दो बार उसका सत्यापन किया, जिस पर शिकायत सही मिली। देवेन्द्र सिंह ने पीडि़त से 8 हजार रुपए लेने तय किए। पीडि़त शुक्रवार दोपहर डिमांड नोटिस जमा करवाकर ग्रामीण कार्यालय आया था। देवेन्द्र सिंह ने पीडि़त को ऑफिस के बाहर चाय की दुकान पर बुलाया। जहां बैठकर पीडि़त को चाय भी पिलाई और वहां का माहौल देखा। चाय पीकर वापिस जाते समय रास्ते में उसने पीडि़त से आठ हजार रुपए की रिश्वत ली, जिसमें पांच सौ रुपए उसने वापिस पीडि़त को लौटाए ओर 7500 रुपए अपनी पेंट की जेब में रख लिए, तभी टीम ने आरोपी सहायक प्रथम देवेन्द्र सिंह को रंगे हाथों पकड़ लिया। डीएसपी शब्बीर खान ने बताया कि कार्रवाई करने वाली टीम में एसीबी के सीआई महेन्द्र कुमार चावला, एएसआई गिरधारी सिंह, ओमप्रकाश, कॉन्स्टेबल राजपाल सिंह, राजकुमार, बसंत सिंह, दीपेश कुमार, श्रवण कुमार, रिपेन्द्र सिंह, प्रमोद पूनिया और सुरेन्द्र सिंह आदि शामिल थे। उन्होंने बताया कि रिश्वत लेने के आरोपी देवेन्द्र सिंह को शनिवार सुबह एसीबी के बीकानेर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Join Whatsapp 26