Gold Silver

अंतरराष्ट्रीय पारिवारिक वानिकी दिवस पर पौधारोपण, पौधावितरण व भामाशाह सम्मान कार्यक्रम

खुलासा न्यूज़ । लूणकरणसर लोकेश बोहरा । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालवास में अंतरराष्ट्रीय पारिवारिक वानिकी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संगोष्ठी व भामाशाह सम्मान कार्यक्रम रखा गया । अंतरराष्ट्रीय पारिवारिक वानिकी दिवस की इस बार की थीम -हरित बंधन : पेड़ से पारिवारिक संबंध रखी गई। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के पर्यावरण संरक्षण समिति के प्रदेश समन्वयक खुमाना राम सारण के नेतृत्व में लगभग 200 फलदार , देशज, छायादार पौधों का वितरण किया गया । सारण ने बताया कि विभिन्न प्रकार के देशज , फल दार , छायादार पौधों को हर जयन्ती , पर्व , त्यौहार से जोड़ कर इनको परिवार का सदस्य मान कर इनका रोपण व संरक्षण करें व हम सब मिल कर पारिवारिक वानिकी अवधारणा को अपना कर मरुधरा को हरा भरा बनाने में अपना अहम योगदान देवें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य ताराचंद भूँवाल ने बताया कि सरकार भी हरित कार्यक्रमों को बढ़ावा देकर पर्यावरण जागृति की ओर क़दम बढ़ा रही है, इसके तहत एक विद्यार्थी एक पौधा हर विद्यालय में लगाए जाते हैं। शाला प्रधानाध्यापक रामकुमार ज्यानी ने बताया कि हर एक को अपना हरित कर्तव्य निभाना चाहिये। पर्यावरण पाठशाला लूनकरणसर की समन्वयक दीपिका सांखला ने बताया कि विभिन्न अवसरों पर पेड़ को परिवार से जोड़ना होगा ।तभी बच्चों के व्यवहार में पौधों के प्रति जागृति आएगी। लक्ष्मी स्वामी ने बच्चों व अभिवावकों से आग्रह किया कि पौधा लगाकर उसकी देखभाल परिवार के हरित सदस्यों की तरह करना सुनिश्चित करें।कार्यक्रम के अवसर शाला के भामाशाहों को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में शाला के मीनू जैन , गगनदीप कौर , ललिता एस एम सी अध्यक्ष अर्जुन राम व शाला के भामाशाह व ग्रामीण शामिल हुए ।

Join Whatsapp 26