
बीकानेर पूर्व की सीट कांग्रेस के लिए बनी हॉट सीट, आपकी नजर में कौन होगा प्रत्याशी, दें जवाब







सवाल हमारा, जवाब जनता का
खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस बार बीकानेर पूर्व सीट से कांग्रेस के लिए चुनाव बड़ा की रौचक होने वाला है। हालांकि यहां से भाजपा की मौजूदा विधायक सिद्धि कुमारी पिछे लगातार तीन चुनाव जीतते हुए आ रही है, ऐसे में कांग्रेस के लिए यहां से जीताऊ प्रत्याशी उतरना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। देखा जाए तो बीकानेर पूर्व से कांग्रेस में अभी तक ऐसा कोई चेहरा सामने नहीं आया है जो जिताऊ हो और जनता का चहेता हो। इसी चेहरे को तलाशने में कांग्रेस जुटी हुई है। ऐसे में आप बताईए कांग्रेस पार्टी के लिए बीकानेर पूर्व से जीताऊ प्रत्याशी कौन हो सकता है। इस सवाल का जवाब खुलासा न्यूज पोर्टल के फेसबुक पेज पर जाकर इसी खबर के नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है।


